Home राज्य उत्तर प्रदेश न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती की...

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर कवियों – साहित्यकारों को बीजेपी नेता अखिलेश सिंह ने किया सम्मानित

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट :
रिंकू गिरी : मोतिहारी/ बिहार :

★पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर मोतिहारी में कवियों- साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता अखिलेश कुमार ने सभी कवियों- साहित्यकारों को सम्मानित किया।★

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर मोतिहारी में कवियों एवं साहित्यकारों का नवयुवक पुस्तकालय में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित उगम पांडे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. करमात्मा पांडे जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संजय उपाध्याय द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ख्यातिप्राप्त कवयित्री मधुबाला वर्मा, संस्कृतिकर्मी अभय अनंत, संजय पांडे ने संयुक्त रूप से किया।

 

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि अटल जी कुशल प्रशासक के साथ-साथ श्रेष्ठतम कवि भी थे। आज कवियों का सम्मान कर अटल जी के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अटल जी ने एक तरफ जहां भारत में अंत्योदय की अनुवाद की तो दूसरी तरफ परमाणु परीक्षण कर भारत को शक्तिशाली बनाया। अटल जी का ही दिन है कि आज प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से गांव-गांव में हम पक्की सड़कों को देख रहे हैं। कारगिल युद्ध में उनकी इच्छा शक्ति का ही परिणाम था कि पाकिस्तान द्वारा थोपे गए क्षद्म युद्ध का मुंह तो जवाब दिया गया।

 

इस अवसर पर फ़िल्मकार कथाकार व गीतकार डा. राजेश अस्थाना, डॉक्टर तहरीम फातिमा, डॉ विनय कुमार सिंह, अंजनी आशेष, इंतजार उल हक, रफी अहमद आफताब, सत्येंद्र गोविंद, रामकुमार गिरी, आशा सिंह, सीमा शिरोमणि, सुधा वर्मा, रामकुमार गिरी, मो. शाहनवाज, सत्येंद्र गोविंदा, आलम बेनीपुरी, सोमेश्वर प्रसाद, अरुण कुमार यादव मधुकर आनंद, कलीमुल्लाह कलीम, रूहूल हक हमदम, आदि कवि- साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी के वरीय नेता अब्दुल रहमान, गणेश सिंह, राजा ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

6002831
Users Today : 215
Users Yesterday : 255
Users Last 7 days : 2041
Users Last 30 days : 3326
Users This Month : 3308
Users This Year : 4478
Total Users : 6002831
Views Today : 293
Views Yesterday : 343
Views Last 7 days : 2696
Views Last 30 days : 6289
Views This Month : 5930
Views This Year : 13681
Total views : 6644768
Who's Online : 0
Your IP Address : 3.139.104.214
Server Time : 2024-04-28
- Advertisment -

Most Popular

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : जब भाषण देते हुए अचानक मंच पर ही रोने लगे BJP सांसद राधा मोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★चरखा पार्क के उद्घाटन के बाद भाषण देते समय सांसद राधा...

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : ‘मोतिहारी में पार्टी प्रत्याशी कोई हो, चुनाव मैं स्वयं लड़ूंगा’ : सांसद राधामोहन सिंह

न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव : डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह : ★लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी का ही होगा. मैं लड़ूं या...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुंबई बॉलीवुड के कार्यक्रम में मोतिहारी का जलवा, डा.राजेश अस्थाना, निशांत उज्ज्वल व अमित सर्राफ के साथ सम्मानित...

न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट : मुम्बई मो. शहज़ाद खान : ब्यूरो चीफ, न्यूज़ टुडे टीम फ़िल्म अपडेट, मुम्बई ★मुम्बई में भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध अवार्ड...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” युगों युगों तक रामायण...

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : मोतिहारी रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता  ★आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है। उन्हें यह मालूम नही...

Recent Comments