न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : पहाडपुर, पूर्वी चंपारण
संजय सिंह, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★बीडीओ पहाडपुर द्वारा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मोतिहारी से पहाडपुर के सभी प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के संपादक द्वारा नियुक्त अधिकृत संवाददाताओं की सूची की मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई जबाब नही दिया गया। नतीजन पहाडपुर में फर्जी पत्रकारो एवं प्रेसि लिखी वाहनों की भरमार हो गई है जो आपराधिक कुकृत्य कराने हेतू सक्रिय है तथा पुलिस इनपर नकेल कसने में विफल है।★
पूर्वी चम्पारण का बहुचर्चित पत्रकार मनीष कुमार सिंह का हुई निर्मम हत्या हरसिद्धि थाना कांड संख्या 320/21 वारंटी अभियुक्त एवं पहाडपुर थाना कांड संख्या 133/22 का नामजद अभियुक्त पहाडपुर थाना क्षेत्र के नौवाडीह गांव निवासी संतोष त्रिपाठी दैनिक भास्कर सिसवा संवाददाता का प्रेस आईडी गले मे लगाकर 26 जनवरी 2023 गणतंत्रता दिवस के अवसर पर बीडीओ पहाडपुर कार्यालय एवं थानाध्यक्ष पहाडपुर कार्यालय पहुंचने के बावजूद गिरफ्तारी नही होने से पुलिस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हुआ है।
विदित हो कि आईओ हरसिद्धि थाना द्वारा थानाध्यक्ष पहाडपुर को वारंटियों की गिरफ्तारी करने हेतु लिखित पत्र निर्गत किया गया है लेकिन राजनीतिक दबाव में पहाडपुर पुलिस का इकबाल खत्म हो जाने की वजह से गत 26 जनवरी 2023 गणतंत्रता दिवस को पहाडपुर पुलिस के आमने- सामने वारंटी संतोष त्रिपाठी गले में दैनिक भास्कर सिसवा संवाददाता का प्रेस आईडी लगाये पहुंचने के बावजूद पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी।
प्रेस की आड़ ने सरेआम घूमने के बावजूद गिरफ्तारी नही करने के मामले पर कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक मोतिहारी एवं आईओ पुलिस निरीक्षक अरेराज से जांच कर वारंटियों की गिरफ्तारी शुरू कराने का मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि पहाडपुर पुलिस द्वारा पुनः हत्या कराने की आशंका को देखते हुये अप्राथमिकी संख्या 02/2023 दर्ज किया गया है। विदित हो कि हत्याकांड के वारंटी संतोष त्रिपाठी गत पंचायत चुनाव में बीडीओ पहाडपुर से प्राधिकार पत्र निर्गत कराने के वाद इस आशय की जानकारी होने पर बीडीओ पहाडपुर द्वारा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मोतिहारी से पहाडपुर के सभी प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के संपादक द्वारा नियुक्त अधिकृत संवाददाताओं की सूची की मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई जबाब नही दिया गया। नतीजन पहाडपुर में फर्जी पत्रकारो एवं प्रेसि लिखी वाहनों की भरमार हो गई है जो आपराधिक कुकृत्य कराने हेतू सक्रिय है तथा पुलिस इनपर नकेल कसने में विफल है।जिलाधिकारी मोतिहारी/पुलिस अधीक्षक मोतिहारी/अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज से हत्याकांड के वारंटी को ब्लैकलिस्टेड करते हुये कार्रवाई करने का मांग किया गया है।