न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★गुजरौलिया सेंटर से ट्रक गन्ना लोड करके मझौलिया चीनी मील जा रहा था.मिली जानकारी के अनुसार गन्ना लोड करके ट्रक मझौलिया चीनी मील जा रहा था. उसी दौरान मलाही थाना क्षेत्र के दरगाह टोला पुल के पास ट्रक ओवर लोड होने के कारण पलट गया. ट्रक पलटने का एहसास होते ही चालक और खलासी ट्रक से कूदकर फरार हो गए. हलांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है.★
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत मलाही थाना क्षेत्र में ओवरलोड गन्ना लदा एक ट्रक असंतुलित होकर पुल के नीचे पलट गया. जिसके पलटने का एक वीडियो सामने आया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक पुल पर चढ़ते समय असंतुलित होकर धीरे-धीरे पलट रहा है. हालांकि इस घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार गुजरौलिया सेंटर से ट्रक गन्ना लोड करके मझौलिया चीनी मील जा रहा था.मिली जानकारी के अनुसार गन्ना लोड करके ट्रक मझौलिया चीनी मील जा रहा था. उसी दौरान मलाही थाना क्षेत्र के दरगाह टोला पुल के पास ट्रक ओवर लोड होने के कारण पलट गया. ट्रक पलटने का एहसास होते ही चालक और खलासी ट्रक से कूदकर फरार हो गए. ट्रक पलटते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास के घरों से पुरुष, महिला और बच्चे शोर मचाते हुए दुर्घटना स्थल पर भागे.
ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पास के राजेंद्र प्रसाद के शौचालय को ध्वस्त कर दिया और गन्ना समेत पुल के नीचे पलट गया. हलांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है. इस पूरी घटना को वहां मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
गनीमत यह रही की घटनास्थल पर स्थित एक छोटे से घर में कोई नहीं था. अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी. घटना की जानकारी मिलने पर मलाही ओपी प्रभारी संजय पाठक दल बल के साथ पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए.