न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बिहार प्रवेश करने के बाद भी इस जहाज पर यात्रियों को खुलेआम शराब परोसा जा रहा है. सुनने में आपको भले आश्चर्य लगे लेकिन यह सच है. गंगा विलास जहाज से संबंधित ऑफिशल वेबसाइट मैन्यू में जाकर आप देख सकते हैं कि यात्रियों को कौन-कौन से खाना परोसे जा रहे हैं.★
गंगा विलास तो छपरा में फंस गया. अब उसमें जो विलास का साधन है, क्या बिहार पुलिस उसको भी जब्त कर पाएगी. मने पूछ रहे हैं कि शराबबंदी तो पानी में भी लागू होती है न. अब ये न कहिएगा कि गंगा विलास में शराब नहीं परोसी जाती. रेफरेंस के लिए मेन्यू लगा दे रहे.
गंगा विलास जहाज बनारस से खुलने के बाद पहले बक्सर फिर छपरा और आज शाम पटना पहुंच गया. जिला प्रशासन द्वारा इस अवसर पर देश विदेश के यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बिहार प्रवेश करने के बाद भी इस जहाज पर यात्रियों को खुलेआम शराब परोसा जा रहा है. सुनने में आपको भले आश्चर्य लगे लेकिन यह सच है. गंगा विलास जहाज से संबंधित ऑफिशल वेबसाइट मैन्यू में जाकर आप देख सकते हैं कि यात्रियों को कौन-कौन से खाना परोसे जा रहे हैं. आपकी सुविधा के लिए वेबसाइट का स्क्रीन शॉट लगाया जा रहा है…
आलीशान बने इस Ganga Vilas Cruise के पहले सफर में स्वीडन के 31 पर्यटक भी सवार हैं। बिहार प्रदेश बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर से बक्सर के बाद छपरा और अब पटना पहुंचने पर सैलानियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और इस कार्यक्रम के प्रभारी राधा मोहन शर्मा ने बताया कि वसुधैव कुटुम्बकम और अतिथि देवो भव के समर्थकों के रूप में, यह संदेश भी फैलाना चाहिए कि हमारे देश में पर्यटकों का सबसे अधिक आदर और सत्कार किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रुप पर सवार के सैलानियों का पटना पहुंचने पर पटना के गुरूद्वारा, गोलघर और म्यूजियम में भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्रूज़ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतीक है।