न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रक्सौल अनुमण्डल में सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश एवं अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष के साथ लूट, डकैती, हत्या के लंबित कांडो के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी पर रोक लगाना एवं सीमा की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।★
पूर्वी चंपारण के नये पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने पदभार संभालते ही अपने पुलिसिंग गतिविधियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज वे जिला के सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल स्थित भारत- नेपाल बॉर्डर आईसीपी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा के नेतृत्व में रक्सौल अनुमण्डल में सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश एवं अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष के साथ लूट, डकैती, हत्या के लंबित कांडो की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई। वहीं कस्टम कार्यालय रक्सौल की डीसी पिंकी कुमारी, आईआरएस के साथ कस्टम से संबंधित लंबित मामलों पर भी बैठक की गई। जबकि एसपी ने एसएसबी बटालियन के कमांडेंट विकास कुमार के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी पर रोक लगाना एवं सीमा की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते आवश्यक विमर्श किया।