Close

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट : सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान- बिहार के शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन, 7000 करोड़ फंड अलॉट, जल्द होगी बहाली

न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :

रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :

★बिहार में जल्द ही शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाएगा. आजकल कुछ शिक्षक वेतन को लेकर नाराज होते हैं. ऐसे में शिक्षकों से अपील है कि वह सिर्फ पढ़ाने का काम करें. सरकार सभी शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने का काम करेगी.★

इस वक्त बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आ रही है. दरअसल बिहार सरकार ने शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान कहा कि बिहार में जल्द ही शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाएगा. आजकल कुछ शिक्षक वेतन को लेकर नाराज होते हैं. ऐसे में शिक्षकों से अपील है कि वह सिर्फ पढ़ाने का काम करें. सरकार सभी शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने का काम करेगी.

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के व्याख्याता, विश्वविद्यालयों एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने 7 हजार करोड़ फंड अलॉट किया है, जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली की जाएगी. वहीं बिहार में प्रजनन दर 2 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top