न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★प्रीति कुमारी के आंगनबाड़ी सेविका रहने के बाद उनपर जो सेवा करने का जुनून सवार हुआ, वह आज उन्हे मोतिहारी का मेयर बनाने का काम किया है। प्रीति आंगनबाड़ी सेविका रहकर गरीब बच्चो व महिलाओ के दुख को बहुत नजदीक से देखी है। वह उसे दूर करने का प्रयास करेगी। क्योंकि उनके पास अब आईसीडीएस ही नही सब विभाग पर नियंत्रण व सलाह देने की जो जिम्मेवारी जनता ने दे डाली है। ★
मोतीहारी की नवनिर्वाचित मेयर प्रीति कुमारी आंगनबाड़ी सेविका रहकर अपने पोषक क्षेत्र के बच्चो व महिलाओ की सेवा कर चुकी है। प्रीति में सेवा करने की भावना शुरू से ही रही है। प्रीति की सास विमल कुमारी भी आंगनबाड़ी सेविका से प्रमोशन पाकर महिला पर्वेक्षिका है।
प्रीति की जब शादी हुई उस समय उसकी सास विमल कुमारी से उन्हें सेवा करने की भावना जागृत हुआ। उसके बाद प्रीति में सेवा करने का जुनून सवार हुआ, वह आज उन्हे मोतिहारी का मेयर बनाने का काम किया है। प्रीति आंगनबाड़ी सेविका रहकर गरीब बच्चो व महिलाओ के दुख को बहुत नजदीक से देखी है। वह उसे दूर करने का प्रयास करेगी। क्योंकि उनके पास अब आईसीडीएस ही नही सब विभाग पर नियंत्रण व सलाह देने की जो जिम्मेवारी जनता ने दे डाली है।
उनके पति देवा गुप्ता युवाओं के धड़कन बन चुके है। जो इस नगर निगम चुनाव में देखने को मिला है। प्रीति को बधाई देने वालो की एक हुजूम उमड़ पड़ी है। जिसे बखूबी वह स्वीकार कर रही है। प्रीति ने आईसीडीएस विभाग का नाम रौशन किया है। जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।