न्यूज़ टुडे अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★दिसंबर माह में मोतिहारी में एक चर्चित उपमेयर प्रत्याशी के चिकित्सक भाई समेत अब तक कुल 10 लोगों पर मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने के जुर्म में एफआईआर कर उनपर 3,28,855 रुपए का जुर्माना लगाया है। नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन माध्यम से अभी तक कुल 8289 आवेदन प्राप्त किया गया है। 7040 आवेदकों के यहां स्मार्ट मीटर लगा दिया है।★
शहर में बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई शुरू की गई है। बेलिसराय स्थित विद्युत कार्यालय की जूनियर इंजीनियर अर्चना कुमारी ने बताया कि जांच टीम ने छापेमारी कर दिसंबर माह में मोतिहारी में एक उपमेयर प्रत्याशी के चिकित्सक भाई समेत अब तक कुल 10 लोगों पर मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करने के जुर्म में एफआईआर कर उनपर 3,28,855 रुपए का जुर्माना लगाया है।
विद्युत अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि विभाग स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम भी चला रहा है। उन्होंने लोगों से पुराने मीटर को बदलवा कर स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की है। सभी सरकारी कार्यालय एवं सरकारी आवास में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। स्मार्ट मीटर को लेकर लोग अफवाह फैला रहे हैं। इसमें कोई परेशानी नहीं है।
अधीक्षण अभियंता श्री गोविंदा ने बताया कि नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन माध्यम से अभी तक कुल 8289 आवेदन प्राप्त किया गया है। 7040 आवेदकों के यहां स्मार्ट मीटर लगा दिया है।