
न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★इन दिनों मां बेटी की जोड़ी की मेहनत को सभी लोग सलाम कर रहे हैं. क्या कहानी हैदराबाद की है. जहां मां बेटी ने एक साथ इंस्पेक्टर की नौकरी ज्वाइन की है. हैदराबाद में एक स्थान है जिसका नाम है खम्मम. कहा जा रहा है कि मां बेटी दोनों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की है. मां का नाम थोला नागमणि है और बेटी का नाम थोला त्रिलोकीनी है.★
मेरा नाम का नाम थोला नागमणि है। मेरी उम्र 38 साल है और मेरी बेटी की उम्र 21 साल है. हम दोनों ने एक साथ परीक्षा की तैयारी की थी और आज हम दोनों पुलिस में इंस्पेक्टर बन गए हैं. दोनों ने एक साथ पीटी परीक्षा पास की है. हमारी इस सफलता पर ना सिर्फ हम लोग बल्कि हमारे परिवार और समाज के सभी लोग काफी खुश हैं.
इन दिनों मां बेटी की जोड़ी मेहनत को सभी लोग सलाम कर रहे हैं. क्या कहानी हैदराबाद की है. जहां मां बेटी ने एक साथ इंस्पेक्टर की नौकरी ज्वाइन की है. हैदराबाद में एक स्थान है जिसका नाम है खम्मम. कहा जा रहा है कि मां बेटी दोनों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की है. मां का नाम थोला नागमणि है और बेटी का नाम थोला त्रिलोकीनी है.
मां थोला नागमणि कहती है की मुझे अपने से ज्यादा अपनी बेटी की सफलता पर गर्व है. अब हम दोनों इंस्पेक्टर बन गए हैं और एक साथ काम करेंगे. शिकारी बनने पर कैसा लग रहा है इस सवाल का जवाब देते हुए बेटी कहती है हम भी कभी सोचा ना था कि आसानी से सफलता हाथ लग जाएगी.