न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मुम्बई/ महाराष्ट्र :
इंतजार की घड़ियां हुई खत्म भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट” कल यानी 17 जुलाई को शाम 6:30 बजे और 18 जुलाई सुबह 11:00 बजे भोजपुरी के नम्बर वन चैनेल B4U भोजपुरी पर रिलीज हो रही है।
बता दे “मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट” भोजपुरी फ़िल्म जगत की ऐसी फ़िल्म है जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है क्योंकि फ़िल्म शूटिंग से लेकर ट्रेलर के आउट होने से आज तक सुर्खियों में बनी है ऐसा इसलिए है कि फ़िल्म का टाइटल “मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट” ही अनोखा है जो लोगो को फ़िल्म की तरफ अट्रैक्ट करता है और इसके बाद जब फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो ट्रेलर दर्शको को इतना अच्छा लगा जो आते ही दर्शको के दिलो पर छा गया।
“मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट” जैसे बाकी फिल्मो से हटके और बेहतरीन टाइटल है कहानी उससे बेहतरीन है जिसमे आपको नये जोन की कॉमेडी,एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा ये मान लीजिये की एंटरटेनमेंट का फुल फैमिली पैकेज है बहुत मजा आयेगा आप लोगो को।
फ़िल्म के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और निर्देशक धीरु यादव ने बताया कि हम लोग अपनी इस फ़िल्म को सिनेमाघर में रिलीज करने वाले थे लेकिन सिनेमाघर बंद होने के कारण फ़िल्म को सिनेमाघर मे रिलीज नही कर पाए इसलिए हमने फ़िल्म को टी वी पर रिलीज करने का फैसला लिया क्योंकि फ़िल्म दर्शको के देखने उनके मनोरंजन के लिए बनाई है इंतजार कराने के लिए नही।
आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देखे और बताये कैसा लगा हमारा ये नया प्रयास। शानदार कहानी होने के साथ साथ फ़िल्म का गीत संगीत बहुत लाजवाब है। अभी हाल ही में फ़िल्म के गाने रिलीज हुए जो दर्शको को बहुत पसंद आ रहे है मुझे आशा पूर्ण विश्वास है ये फ़िल्म भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपना अनोखा रिकॉर्ड बनायेगी।
फ़िल्म का निर्माण आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और दिनेश रेल्हान है लेखक निर्देशक धीरू यादव है और हेड ऑफ प्रोडक्शन राम प्रसाद (रामा)है। स्क्रीन प्ले और डायलॉग धीर धीरेन्द्र और कृष्णा पुजारी, गीतो को प्यारे लाल यादव व शेखर मधुर ने लिखा है और इन्हें खूबसूरत संगीत से सजाया है स्व० धनजंय मिश्रा ने। फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में यश कुमार,चांदनी सिंह,मनोज सिंह टाइगर,महेश आचार्य, शिव सिंह श्रीनेत और गेस्ट एपीरियंस में सिनेतारिका पूनम दुबे नजर आएंगी।