न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
शहर को दो भागों में बांटने वाली ऐतिहासिक मोतीझील से अतिक्रमण हटाओ अभियान की एक फोटो गैलरी बनाई गई है. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के कार्यालय कक्ष में अभियान से संबंधित तस्वीरों की बनी गैलरी का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की. डीएम ने फोटो गैलरी में लगी तस्वीर की प्रदर्शनी को प्रेरणादायी बताया है. उन्होंने कहा कि यह फोटो गैलरी मोतीझील के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर प्रेरणा देता रहेगा.
डीएम श्री शीर्षत ने मोतीझील को अतिक्रमण मुक्त करने में सफलता पूर्वक अपनी भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, कर्मियों, समाजसेवियों और पत्रकारों सहित स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मोतीझील को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद उसके विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है.
सीएम ने दिए थे अतिक्रमण हटाने के निर्देश
बता दें कि पिछले कई वर्षों से प्रदुषित हो चुकी ऐतिहासिक मोतीझील के विकास और सौंदर्यीकरण का सबसे बड़ा बाधक उसका अतिक्रमण था. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार प्रयास किए गए. अभियान की शुरुआत होती थी और किसी दबाब के कारण अभियान रोक दिया जाता था. जबकि सीएम ने अपने यात्रा के दौरान मोतीझील को अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए थे.
वर्तमान जिलाधिकारी ने मोतीझील को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान चलाया
वर्तमान जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मोतीझील को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान चलाया है. बताया जा रहा है कि मोतीझील की जमीन का अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने वाले लोगों ने खुद मकान तोड़ना शुरू कर दिया है. इस सफल अभियान के यादों को तस्वीरों के माध्यम से सहेजकर सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के कार्यालय में गैलरी बनाई गई है.