न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार IGIMS में बनेगा 1200 बेड एवं 30 मॉड्यूलर ओटी वाला एक और अस्पताल बनेगा। बुधवार को इसका टेंडर फाइनल हो गया। रांची के रामकडपाल कंस्ट्रक्शन को निर्माण का जिम्मा मिला है। इस पर 405.10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। निर्माण कार्य 30 महीने में हर हाल में पूरा हो जाएगा। भूमिपूजन जल्द होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से टाइम मिलने का इंतजार है। बीएमएसआईसीएल के मुताबिक, अस्पताल का भवन भूकंपरोधी होगा। 11 लाख वर्गफीट में बनने वाले इस नए अस्पताल में 30 मॉड्यूलर ओटी, सभी विभागों का ओपीडी, पैथोलॉजिकल लैब, रेडियोलॉजिकल जांच आदि की सुविधा होगी। इस अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा।
500 बेड का एक अस्पताल निर्माणाधीन
आईजीआईएमएस में एक और 500 बेड का अस्पताल निर्माणाधीन है। अगले साल इस अस्पताल का भी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। संस्थान में बेडों की संख्या और सुपरस्पेशियलिटी विभाग की व्यवस्था होने से मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अन्य राज्य के अलावा नेपाल से भी मरीज यहां इलाज के लिए आने लगे हैं। बेड को लेकर अक्सर मरीज को परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन, संस्थान में 2500 बेड की व्यवस्था हो जाने पर राज्य समेत दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों को इलाज में सहूलियत हो जाएगी।