
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो गया. गृह विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी. भोजपुर, भागलपुर, औरंगाबाद, पटना और पटना ग्रामीण के एसपी बदल दिए गए हैं. दो जिले के एसपी को पुलिस मुख्यालय में तलब किया गया है.
औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरिक को मुख्यालय तलब किया गया है. वो किस पद पर रहेंगे यह स्पष्ट नहीं है. इनकी जगह पटना के ग्रामीण एसपी कान्तेश कुमार सिंह को जिले के नये एसपी बनाया गया है.
वहीं भोजपुर एसपी राकेश दुबे की जगह छुट्टी पर गए पटना सिटी एसपी विनय कुमार तिवारी को जिले के नये एसपी बनाया गया है. राकेश दुबे को पुलिस मुख्यालय तलब किया गया है. अवैध खनन मामले में औरंगाबाद और भोजपुर जिले के एसपी को मुख्यालय तलब किया गया है.
वहीं स्वर्ण प्रभात भागलपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है. विनीत कुमार को ग्रामीण एसपी पटना बनाया गया है. जबकि अम्बरीष राहुल को सिटी एसपी मध्य पटना बनाया गया है. गृह विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.