
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : तुरकौलिया- मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जदयू के दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ रमण ने पार्टी का विस्तार करते हुए तुरकौलिया निवासी लोकप्रिय कार्यकर्ता बद्री पासवान को प्रकोष्ठ का पूर्वी चम्पारण जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। अध्यक्ष मनोनीत होने पर पार्टी में खुशी की लहर है। यहाँ बता दें कि जदयू के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चंपारण यात्रा के दौरान मोतिहारी अतिथि गृह में बद्री पासवान को नई जिम्वेवारी के लिए बधाई दिया। बद्री पासवान ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
जिला अध्यक्ष रतन सिंह पटेल ने कहा कि बद्री पासवान जैसे साथी पर पार्टी को गर्व है, गांव के गरीब तबकों में पार्टी की पहचान बनाने और खड़ा करने में मदद मिलेगी।
मुख्य जिला प्रवक्ता प्रोफेसर दिनेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि श्री पासवान को जिस आशा और विश्वास के साथ जिम्वेवारी मिली है, उसे निर्वहन करेंगे, साथ ही पार्टी को आगे बढ़ाने और सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य बद्री पासवान करेंगे।
श्री पासवान को बधाई देने वाले में विधायक शालिनी मिश्रा, विधान पार्षद डॉ प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर, लोकसभा प्रभारी पूर्वी चंपारण लोकसभा प्रभारी अशोक ओझा, प चंपारण लोकसभा प्रभारी राज किशोर ठाकुर, शिवहर लोकसभा प्रभारी विनय कुशवाहा, बाल्मीकि नगर लोकसभा प्रभारी दीपक पटेल, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक मोहम्मद उबैदुल्लाह, रजिया खातून, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा, मंजू देवी, राम पुकार सिंह, कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, अवधेश राम, अमरेंद्र कुमार सिंह, रंजन सिंह पटेल, लव किशोर निषाद, सुनील भूषण ठाकुर, प्रकाश तिवारी, संजय सिंह, संजय सिंह पटेल, बृजमोहन गुप्ता, कुणाल पटेल, कैलाश गुप्ता, रूपेश कुमार सिंह, बृज बिहारी पटेल, हृदय नारायण, डॉ मंतोष सहनी, शोभा सिंह, विजय कुमार, अभिषेक प्रकाश रजक, सगीर अहमद, मोहम्मद तमाना, जन्मेजय पटेल आदि ने बधाई दी।