न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने आखिरकार बिहार में विपक्ष की राजनीति को धार देने की योजनाओं पर अमल शुरू कर ही दिया है। चिराग ने श्याम रजक से मुलाकात के एक दिन बाद रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से बात की है।
शनिवार को श्याम रजक उनसे मिलने पहुंचे थे तो करीब 15 मिनट से अधिक समय तक चिराग ने लालू यादव से फोन पर बात की थी। लालू यादव से बात करने के बाद चिराग ने अपना छोटा भाई मानने वाले तेजस्वी यादव से भी बात की। उनकी बातचीत बिहार में संभावित भावी राजनीतिक गठजोड़ को लेकर हुई जिसमें आगे की राजनीति की दिशा तय करने का प्रयास किया गया। पिछले महीने ही तेजस्वी यादव ने हाथ मिलाने के लिये चिराग को फोन किया था।
उस वक्त चिराग पासवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी उम्मीद थी लेकिन अब जब सबकुछ साफ हो गया है तो चिराग ने नई राह तय करने का निश्चय किया है।