
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
अपनी सादगी को लेकर हमेशा चर्चे में रहने वाले बलरामपुर के विधायक महबूब आलम रविवार को चोरों के निशाने पर आ गए। पटना से लौटने के दौरान कैपिटल एक्सप्रेस में विधायक जी का बटुआ (बैग) चोर ले भागे।
विधायक पटना से बारसोई आ रहे थे। मोकामा और बरौनी के बीच चोरों ने बैग उड़ा लिया। विधायक ने बारसोई रेल थाना में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि बैग में 1.5 लाख नगद, पासबुक, मोबाइल सहित अन्य कागजात थे, जिसे चोर ले भागे।
नहीं थम रही चोरी की घटनाएं
ट्रेन के अंदर चोरी की घटनाएं नहीं थम रही है। इसको लेकर रेल पुलिस भले लाख दावे करे, पर सच्चाई इसके इतर है। सबसे अधिक स्टेशन के आसपास चोरी और झपट़टामारी की घटनाएं हो रही हैं। लगभग हर स्टेशन के पास चोरों का गिरोह सक्रिय रहता है, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है।
सबसे अधिक मोबाइल और पर्स को बना रहे निशाना
चोर सबसे अधिक मोबाइल और पर्स को निशाना बना रहे हैं। ये आसान भी है। अगर कोई व्यक्ति खिड़की के पास फोन से बात कर रहा होता है तो वह चोरों के लिए आसान टारगेट होता है। हालांकि रेलवे पुलिस की माने तो इस तरह की चोरी को रोकने के लिए स्कॉट पार्टी ट्रेन के अंदर लगातार गश्ती करती है। साथ ही स्टेशनों पर भी ऐसे लोगों पर पुलिस नजर रखती है।