न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
वाहन जांच के नाम पर वसूली का मोतिहारी नगर में खुल्लम खुला खेल जारी है। इसी खेल का एक वीडियो मोतिहारी में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद मोतिहारी एसपी नवीनचंद्र झा ने त्वरित कार्रवाई की है। मोतिहारी नगर थाना में पदस्थापित एसआई जयनारायण राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही घूस के रुपये लेने वाले होमगार्ड के जवान को निलम्बित करते हुए दो साल तक ड्यूटी नहीं देने का आदेश जारी किया है।
दरअसल, गश्ती कर रही मोतिहारी नगर थाना की टीम नगर के मुख्य पथ में रॉक्सी सिनेमा घर के सामने वाहन जांच शुरू कर दिया। जांच के नाम पर कागजातों और हेलमेट की जांच में कई मोटरसाइकिल चालक पकड़े गए। इन युवको से पुलिस गश्ती गाड़ी के पीछे घूस के रुपयों के खेल शुरू हो गया। पूरे खेल का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो एसपी के पास पहुंचा, जिसके बाद एसपी ने वीडियो की जांच कराया जो सत्य पाते हुए गस्ती टीम के नेतृत्वकर्ता एसआई जयनारायण राय को निलंबित एवं होमगार्ड के जवान को निलम्बित करते हुए दो साल तक ड्यूटी नहीं देने का आदेश जारी किया है। इस कार्रवाई के बाद जहां नगर थाना पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं एसपी की तारीफ कर रहे हैं।