न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में पूर्वी चंपारण जिले में प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम पटना के द्वारा निर्गत मार्गदर्शिका के आलोक में कमलेश कुमार सिंह उप विकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष जिला चयन समिति की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। अतः चयन सूची का प्रकाशन निम्न प्रकार से किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों से 70 प्रतिशत लाभुक चुने गए है। कुल लाभुकों को संख्या 118 है, जिनके लिए आवंटन हेतु नियत राशि 39315619 रु. है। इसमें 27520934 रु. वृहत प्रक्षेत्र एवं 11794685 रु. लघु प्रक्षेत्र में आवंटित होना है।
शहरी क्षेत्रों से 30% लाभुक चुने गए है। कुल लाभुकों की संख्या 50 है, जिनके लिए आवंटन हेतु नियत राशि 16794686 रु. है। इसमें 11794686 रु. वृहत प्रक्षेत्र एवं 5000000 रु. है।
इसके अलावा प्रतीक्षा सूची में कुल 35 लाभुकों को रखा गया है, जिनके लिए 11217874 रु. नियत किया गया है। साथ ही गलत प्रमाणपत्र संलग्न करने के कारण 19 आवेदकों की पात्रता इस वर्ष एवं भविष्य के लिए भी रद्द कर दी गई है।