न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अरुण कुमार ने विश्वविद्यालय के आदेश के आलोक में महाविद्यालय परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर एक टास्क फोर्स का गठन किया है जिसके समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा.अमित कुमार बनाए गए हैं। इस चार सदस्यीय टास्क फोर्स में लेफ्टिनेंट (डा.) नरेंद्र सिंह, एन.सी.सी.पदाधिकारी,श्री मनोरंजन प्र.सिंह,डायरेक्टर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन और छात्र प्रतिनिधि के रूप में विद्यार्थी परिषद के दिव्यांशु मिश्र के नाम शामिल किए गए हैं।
टास्क फोर्स की यह टीम प्रतिदिन मास्क पहनने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित करेगी और मास्क नहीं पहनने वालों पर आर्थिक जुर्माना भी लगाएगी।टास्क फोर्स के द्वारा कल रविवार को पूरे महाविद्यालय परिसर को सेनेटाइज कराया जाएगा। समस्त कार्यों की देखरेख प्राचार्य करेंगे।
विदित हो कि 12जुलाई से महाविद्यालय खुल रहा है जिसमे 50प्रतिशत छात्रों का आगमन होगा।इस अवसर पर प्राचार्य डा.अरुण कुमार ने छात्रों,अध्यापकों,कर्मचारियों और अभिभावकों से अपील की है कि कोरोना के संभावित तीसरे वेरिएंट की तीव्रता को देखते हुए मास्क पहनकर ही कैंपस में प्रवेश लें और हर हाल में छह फीट की दूरी,मास्क है जरूरी के स्लोगन की व्यवहार में उतारें।