न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मुंशी सिंह महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय बेविनार का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। बेविनार का विषय था,”एक्सप्लोरिंग न्यू होरीजन्स ऑफ पर्सनल फाइनेंस ड्यूरिंग एंड पोस्ट कोविड 19″
सर्वप्रथम महाविद्यालय के आईक्यू एस सी को ऑर्डिनेटर प्रो.एकबाल हुसैन ने बीज व्याख्यान देते हुए कोविड काल की भीषण विभीषिकाओं का मार्मिक वर्णन करते हुए विषय की महत्ता को प्रतिपादित किया। बेविनार को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि मुंशी सिंह महाविद्यालय में आयोजित यह बेविनार कोविड से जूझ रहे लोगों को एक व्यापक संदेश देगा। उन्होंने बेवीनार के संयोजक मो.सलाउद्दीन के प्रयासों की खुले दिल से तारीफ भी की।
बेवीनार के संसाधन पुरुष डा.जाकिर हुसैन कॉलेज,दिल्ली विश्वविद्यालय के डा.अब्दुल वाहिद फार्रुकी ने विषय वस्तु पर अपनी पकड़ को दर्शाते हुए अपनी बातें दमदार तरीके से रखी और विद्यार्थियों के सात वर्चुअल संवाद भी स्थापित किया। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट स्टडीज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अर्णव कुमार ने भी संसाधन पुरुष के रूप में छात्र छात्राओं को अपने ज्ञानानुभव से परिचित कराया। उन्होंने भी छात्र छात्राओं के साथ वर्चुअल संवाद स्थापित कर विषय से संदर्भित सवालों का माकूल समाधान किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन बेविनार के सह संयोजक डॉ. कासिद अनवर ने किया और इस क्रम में उन्होंने भी विषय की मूल भावना पर अपने विचार व्यक्त किए।