न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बीजेपी के विधान परिषद सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने विधान परिषद की समिति के सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि पिछले दिनों बिहार विधान परिषद की समितियों का पुनर्गठन किया गया था. कार्यकारी सभापति के फैसले से संजय पासवान नाखुश थे. शुक्रवार को उन्होंने समिति छोड़ने का फैसला कर लिया.
कार्यकारी सभापति के फैसले से थे नाराज
बता दें कि कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने समितियों का पुनर्गठन करते हुए सदस्यों को अलग-अलग समितियों की जिम्मेदारी दी थी. बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान इस बात से नाराज थे.
बैठक से निकलते वक्त ही की थी इस्तीफे की घोषणा
उन्होंने अपना इस्तीफा परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को सौंपा. कार्यकारी सभापति भी बीजेपी के ही हैं. पांच दिन पहले संजय पासवान को इस समिति का सभापति बनाया गया था. गुरुवार को नवगठित समितियों की पहली बैठक बुलाई गई थी. बैठक में शामिल होने के तुरंत बाद वे नाराज होकर निकल गए थे. निकलने के समय ही उन्होंने सभापति पद से इस्तीफे की घोषणा की थी. शुक्रवार को उन्होंने विधिवत इस्तीफा दे दिया.