न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहार की सियासत में कब कौन सा मोहरा कौन सी चाल चले इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. बिहार की सियासत में इन दिनों शतरंज के मोहरों की तरह ही सियासत चल रही है. बिहार की सियासत के बीच आज सियासी पारा उस समय तेज हो गया जब लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अचानक जीतन राम मांझी के आवास उनसे मिलने पहुंचे. बंद कमरे में तेजप्रताप और मांझी की 30 मिनट मुलाकात, फिर लालू को फोन करने से बिहार में सियासी हलचल बढ़ गयी है.
जीतन राम मांझी आवास पर बंद कमरों में तेज प्रताप के साथ लगभग आधे घंटे मुलाकात हुई. इस मुलाकात में जीतन राम मांझी और तेज प्रताप यादव के अलावा सभी को बाहर रहने की हिदायत दी गई थी. बंद कमरे में चल रहे बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने जीतन राम मांझी की लालू प्रसाद यादव से टेलीफोन पर बात भी कराई. लालू और मांझी के टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. हालांकि तेजप्रताप यादव ने कहा कि मेरे अंकल हैं. इनसे मिलने हमेशा आता हूं. आज गुजर रहा था तो मिलने का गया. मांझी ने भी इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं लगाने की बात कही.
जीतन राम मांझी और तेजप्रताप के बीच चले मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने बताया कि तेज प्रताप ने एक नए गैर राजनीतिक संगठन बनाने का ऑफर रखा है जिसमें जुड़ने का आग्रह किया है. जीतन राम मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संगठन में सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं को एक मंच पर साथ आने का आग्रह किया है ताकि नए जनरेशन को राजनीति के तौर तरीके और मर्यादा समझा जा सके. जीतन राम मांझी ने भी तेज प्रताप के ऑफर को स्वीकारते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो मैं भी साथ में जुड़ने के लिए तैयार हूं.
लालू के जन्मदिन पर बोले नीतीश, बड़े भाई को दे डाली शुभकामना- बधाई, बिहार की राजनीति में बवाल
बिहार की सियासत में बड़े और छोटे भाई के तौर पर जाने जाने वाले लालू यादव और नीतीश कुमार का रिश्ता भी अजीब है. कभी पास पास तो कभी दूर दूर सियासत के इस रिश्ते में व्यक्तिगत संबंधों पर भी असर देखने को मिलता रहा है.
आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन है. ऐसे में इस बात को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार आखिर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देंगे या नहीं. लेकिन लालू के जन्मदिन पर मीडिया ने जब नीतीश से सवाल किया तो आखिरकार उन्होंने सियासत के अपने इस बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई दे डाली.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना जंक्शन के इलाके में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का जायजा लेने निकले थे. प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की लेकिन इस दौरान उनसे जब लालू यादव के जन्मदिन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह तो सबको बधाई देते हैं, जन्मदिन की बधाई हो. नीतीश कुमार की तरफ से दिया गया यह बधाई संदेश सबसे छोटा था लेकिन बिहार की मौजूदा स्थिति के लिहाज से इस बधाई संदेश के अपने मायने हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने ट्विटर के जरिए लालू यादव को बधाई नहीं दी.