न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिला जनता दल यूनाइटेड पूर्वी चंपारण के मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर दिनेश चंद्र प्रसाद ने एक बयान जारी कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद और बधाई देते हुए कहा की आज 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में टीकाकरण करने के मामलों में बिहार प्रथम स्थान भारत में प्राप्त किया है। यह नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा अनुशासित तरीके से धैर्य और संयम के साथ आम जनता के सहयोग से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान का ही असर है।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने सभी लोगों को इस संकट काल में ध्यान रखते हुए काम किया है एवं गरीबों को दो वक्त है खाना की व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक सुधार कर अस्पतालों की स्थिति में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया है। पूरे बिहार में लगभग 428 सामुदायिक किचेन चला कर गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है ।
संक्रमित लोगों के बीच में जो अफरा-तफरी थी उसको सामान्य बनाते हुए ऑक्सीजन और महत्वपूर्ण दवाइयों का बड़े पैमाने पर समुचित व्यवस्था करने से आज पूर्वी चंपारण सहित संपूर्ण बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट आई है। रिकवरी रेट 94% से आगे बढ़ चुका है मृतकों की संख्या में काफी कमी आई है। ठीक होने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। यह सभी काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सूझ बुझ एवं बेहतरीन लिए गए नीतिगत फैसलों के कारण ही संभव हुआ है। आज बिहार में विपक्षी दल के लोग जो चाहते थे कोरोना संकट काल को अराजकता और अफरातफरी के साथ सरकार विरोधी माहौल बनाकर नीतीश सरकार को आम जनता के बीच भ्रम फैलाकर बदनाम किया जाए। ऐसे सोची समझी साजिश का पर्दाफाश हो चुका है आज विपक्षी दलों की बोलती बंद हो चुकी है। क्योंकि पूर्वी चंपारण सहित संपूर्ण बिहार में बेहतर कार्य सरकार और प्रशासन ने किया है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों नर्सों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान जोखिम मैं डालकर हजारों हजार लोगों के जीवन को बचाया है। जबकि विपक्षी सिर्फ आलोचना कर अपने ड्रामा को आगे बढ़ाते रहे हैं ऐसे दल के लोग कोरोना संक्रमण में लगे पुलिस और प्रशासनिक लोगों के भी मनोबल को गिरा कर आम जनता में भय का माहौल बनाने का काम कर रहे थे, जिसे जिला प्रशासन ने अपने सूझ – बूझ का परिचय देते हुए अपने कार्य को पूरा किया। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलों के सदर अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण किया इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉल पर वहां भर्ती मरीजों से बात करके और कोविड सेंटर से एक -एक वार्ड का निरीक्षण करने के बाद यह निर्णय लेते हुए मोतिहारी का अनुसरण करने की सलाह राज्य के सभी जिलों को दिया। नीतीश कुमार निरीक्षण के दौरान मोतिहारी के सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर काफी प्रभावित हुए और कहा कि जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सीमित संसाधनों के द्वारा जो बेहतर कार्य किया है वह बिहार में मोतिहारी मॉडल बनेगा।
करोना में अपने माता-पिता को खोने वाले सभी बच्चों को “बाल सहायता योजना “के अंतर्गत 18 वर्ष पूरा होने तक प्रति माह 1500 (पंद्रह सौ रुपए )सरकार के द्वारा दिया जाएगा। जिन अनाथ बच्चें बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं उनकीं देखरेख बाल गृह में की जाएगी। ऐसे अनाथ बच्चों को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकन कराया जाएगा।जन हितैषी निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।