न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तर एवं स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (केंद्रीय घटक) के अंतर्गत 6 जॉबरोल्स में कस्टमाइज्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस विषय में बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती वंदना किनी द्वारा द्वारा जिलाधिकारी को इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों के चयन के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है।जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की कुल संख्या का आकलन कर सिविल सर्जन,पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी से मांग की गई थी, जो प्राप्त हो चुकी है।
जिन जॉबरोल्स में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करना है उनके नाम इस प्रकार हैं-
1. इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक- योग्यता-12 वीं पास-उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष-कुल संख्या-798
2. जनरल ड्यूटी असिस्टेंट- योग्यता-10 वीं पास- उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष-कुल संख्या-1668
3. जनरल ड्यूटी असिस्टेंट- एडवांस्ड (क्रिटिकल केयर)योग्यता-10 वीं पास-उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष- कुल संख्या-423
4. होम हेल्थ ऐडयोग्यता-10 वीं पास- उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष – कुल संख्या-608
5. मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंटयोग्यता-10 वीं पास-उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष- कुल संख्या-539
6. फ्लेबोटोमिस्टयोग्यता-10 वीं पास (SC)-उम्र सीमा- न्यूनतम उम्र-18 वर्ष – कुल संख्या-186.
इन 6 जॉबरोल्स में अधिकतम एक माह का संक्षिप्त प्रशिक्षण देने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में ऑनलाइन जॉब प्रशिक्षण भी दिया जाना प्रस्तावित है, ताकि इनका कौशल संवर्धन हो सके।
इन जॉबरोल्स हेतु उपयुक्त प्रशिक्षित लोगों की कमी और इनके बड़ी हुई मांग को देखते हुए इन जॉबरोल्स में प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों की संख्या निर्धारित कर जिला कौशल समिति (डीएससी) की सहायता से इच्छुक आवेदकों को मोबिलाइज किया जाना है। भारत सरकार द्वारा इन जॉबरोल्स में दिनांक 01.06.21 से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है। जिले की आवश्यकता के आलोक में डेढ़ गुना अधिक इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रत्येक जॉब रोल के लिए किया जाना है। इस कार्य में सिविल सर्जन एवं जिला कौशल प्रबंधक का सहयोग भी लिया जाएगा।
इन 6 जॉब रोल्स के लिए इच्छुक आवेदक आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज और सूचना संलग्न करें.
1. अर्हता प्रमाण-पत्र (अंक प्रमाण-पत्र एवं सर्टिफिकेट)
2. आधार कार्ड.
3. आवासीय प्रमाण-पत्र (प्रशिक्षण प्रारंभ करने के समय).
4. पासपोर्ट साईज का फोटो ग्राफ.
5. मोबाइल नम्बर.
6. बैंक पासबुक का फोटो काॅपी.
जिला नियोजन पदाधिकारी सह श्रम अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण राकेश रंजन के द्वारा यह बताया गया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन जिला नियोजन कार्यालय के Email ID- dee.bsdm@gmail.com पर अपना आवेदन दे सकते हैं। इन जाॅब रोल्स प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों के स्वास्थ्य संस्थानों में रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे।