
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
कोरोना महामारी एवम लॉकडाउन के कारण गरीब, निर्धन, निःसहाय एवं निःशक्त व्यक्तियों के लिए सरकार के निर्देश के आलोक मे ज़िला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक किचन बड़ा सहारा साबित हो रहा है।
विदित हो कि वर्तमान में जिला के सभी 27 प्रखण्डों में एवं तीन मोतिहारी शहर मे कुल 30 स्थानों पर सामुदायिक किचन संचालित है, जहाँ निर्धन, नि:सहाय परिवार के वैसे व्यक्ति जिनका लॉकडाउन या किसी अन्य कारणों से रोजगार छीन गया है उन परिवारों के सदस्यों को दिन एवं रात का गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश के आलोक में सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 4 मई 21 से आज तक जिले के सभी समुदायिक रसोई में 42245 लोगों को दिन में तथा 34675 लोगों को रात में भोजन उपलब्ध कराया गया है। इस प्रकार कुल 76920 लोगों को अभी तक भोजन उपलब्ध कराया गया है।