
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
खान सर ने YouTube छोड़ने का किया ऐलान, भावुक होकर कहा— क्या पता कौन सा वीडियो आखिरी साबित हो : बिहार के खान सर ने सोशल मीडिया में विवाद होने के बाद बड़ा ऐलान किया है। अपने नए वीडियो में उन्होंने यू ट्यूब छोड़ने का ऐलान किया है। भावुक होकर अपने दर्शकों से पूछा है कि उन्हें क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वीडियों उनकी आखिरी हो सकती है।
देश-दुनिया के मसलों को बिहारी अंदाज में समझाने वाले पटना के ‘खान सर’ बीते कुछ समय से अपने अनोखे टीचिंग एप्टीट्यूड की वजह से चर्चा में थे, मगर अब वह विवादों में भी आ गए हैं। ‘Khan GS Research Centre’ के संचालक खान सर का अब तक सबकुछ सही चल रहा था, वीडियोज पर व्यूज भी मिलियन्स में आ रहे थे और उनकी लोकप्रियता परवान चढ़ रही थी, मगर पाकिस्तान को लेकर एक उनके एक वीडियो से ऐसा बवाल मचा कि उनके नाम से लेकर धर्म पर अब घमासान शुरू हो गया है। 24 अप्रैल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक तबका उन्हें मुस्लिम विरोधी मान रहा है और अब उनकी कुंडली खंगालने में जुट गया है। खान सर को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं जा रही हैं। कोई उनके धर्म पर सवाल उठा रहा है तो कोई उनका नाम अमित सिंह बता रहा है। हालांकि, खान सर के असली नाम पर सस्पेंस अब भी बरकरार है, क्योंकि खान सर ने खुद कहा है कि समय आने पर वह इस राज पर से भी पर्दा उठा देंगे।
दरअसल, देसी अंदाज में किसी भी विषय को समझाने वाले खान सर उस वक्त सोशल मीडिया के एक तबके के निशाने पर आ गए, जब पाकिस्तान-फ्रांस के मसले पर उनका 24 अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो वायरल हुआ है। पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को वापस भेजने पर प्रदर्शन हुआ था और उसी सिलसिले पर उन्होंने एक वीडियो बनाया था। खान सर अपने वीडियो में दावा करते हैं कि इस प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हुए थे और इसी घटना पर उन्होंने देसी लहजे में टिप्पणी की थी।