
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी- पटना/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी जिलाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में मौसम विभाग द्वारा यास(YAAS) तूफान का प्रभाव बिहार पर पड़ने की संभावना बताया गया है।
मौसम विभाग द्वारा 27 मई से 30मई तक लगभग सभी जिलों में तेज बारिश, बर्जपात, आंधी, तूफान आने की संभावना व्यक्त किया है, इससे निपटने के लिए तैयारी कर ली जाए। विशेषकर वैसे डेडीकेटेड कोविड सेंटर जहा पर कोरोना पेशेंट भर्ती है वहां पर जनरेटर की सुविधा अवश्य होनी चाहिए ताकि आंधी तूफान से बिजली बाधित होती है तो इमरजेंसी में जनरेटर से विद्युत सप्लाई हो सके।
ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटल्स जहा पर कोविड पेशेंट का इलाज हो रहा है वहां भी जनरेटर की सुविधा बहाल कर दी जाए ताकि इमरजेंसी में विद्युत की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्ट और वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा कराया।
उन्होंने कहा कि बंगाल में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है अतः बंगाल से आने वाले सभी यात्रियों चाहे वह बस से आ रहे हो या ट्रेन से सभी की कोरोना टेस्ट स्टेशन या बस स्टैंड मे करवाना सुनिश्चित किया जाए।
वीसी के तुरंत बाद जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने उपस्थित पदाधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया। इस बैठक में जिलाधिकारी महोदय के साथ ASP, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।