
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोविड-19 महामारी के दौरान कोविड-19 पॉजटीव शवों/ सामान्य शवों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराने हेतु जिले के सभी श्मशान घाटों पर 24X7 की अवधि में निगरानी रखने के लिए निम्नलिखित निर्देश निर्गत किया है।
जिले में कही भी असिंचित या दफन या आंशिक रूप से जली हुई लाशों के मामलों (पुलिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद) का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराया जाय।
जिले के सभी अस्पतालों (सरकारी और निजी) जहाँ कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उनसे समन्वय स्थापित कर शवों का कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार हेतु आवश्यक कार्यवाई की जाय।
जिले के सभी श्मशान घाटों पर जहाँ अंतिम संस्कार किया जाता है, वहाँ 24X7 की अवधि में पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाय। अंतिम संस्कार स्थलों और नदी घाटों पर सतत निगरानी रखने हेतु गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की जाय। विभिन्न माध्यमों से शवों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार किये जाने के संबंध में जनता के बीच जागरूकता फैलाई जाय।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण एवं सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों के सभी श्मशान घाटों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उक्त निर्देशों के आलोक में शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराया जा सके।