
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
सरकार के निर्देश के आलोक में संविदा पर आधारित एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए आयोजित walk-in-interview के माध्यम से एक वर्ष हेतु चिकित्सा पदाधिकारियों का चयन किया गया। कुल 32 पद के विरुद्ध सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए 19 अभ्यर्थियों को चयन किया गया।
आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा सदर अस्पताल स्थित सभा कक्ष में नव चयनित चिकित्सा पदाधिकारियों को नियोजन पत्र दिया गया।
जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत ने कहा कि आप सभी इस कठिन परिस्थितियों में योगदान दे रहे हैं। डॉक्टर का रोल बहुत महत्वपूर्ण है अतः डॉक्टर के रूप में आपकी भूमिका बेहतर होनी चाहिए। पेशेंट को मोटिवेशन करना आवश्यक है अतः आप अच्छा चिकित्सक के रूप में कार्य करेंगे यह मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पेशेंट का सेवा करना आपका धर्म है अतः आप ऐसे डॉक्टर बनेंगे जिससे आपको अपने आप पर गर्व होगा।
उन्होंने कहा कि आप सभी का नियोजन ऐसे वक्त पर हो रहा है जिसमें आपको क्रिटिकल पेशेंट को देखना होगा अतः इस कोरोना संक्रमण में पूरी मानवता के साथ पेशेंट की सेवा करना है।
पेशेंट के परिजनों को विश्वास दिलाना है।
नव चयनित चिकित्सा पदाधिकारी इस प्रकार है
1 डॉक्टर श्रेया,
2 डॉ मोनिका जयसवाल,
3 डॉ मुकुल कुमार,
4 डॉ आशुतोष राज,
5 डॉ शुभम रंजन,
6 डॉ आशीष कुमार,
7 डॉ नेहा अमजद,
8 डॉ अजारा नसीम,
9 डॉ मुकेश कुमार,
10 डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन ,
11 डॉ सुधीर रंजन,
12 डॉ विवेक कुमार,
13 डॉ नीतेश कुमार,
14 डॉ गौरव, 15 डॉ शुचिता,
16 डॉ अजीत कुमार,
17 डॉ प्रकाश कुमार,
18 डॉक्टर नगेंद्र कुमार ,
19 डॉ प्रिया कुमारी साहा
इसमें 17 लोगों ने अपना योगदान जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय, पूर्वी चंपारण में दिया है। शेष दो कल योगदान देंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।