
न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी तबाही से कम नहीं। रोजाना आ रहे संक्रमण के लाखों मामले और मौतों की संख्या लोगों में खौफ पैदा कर रही है। किसी भी मरीज की हालत बिगड़ने पर मानो उसके परिजनों के दिल में उसे खो देने का डर बैठ जा रहा है। इस सब के बीच इन परिवारों की बेबसी को करीब से देख रहे कोरोना वॉरियर्स भी बहुत कुछ साझा कर रहे हैं।
ऐसी ही एक कोरोना वॉरियर डॉक्टर दीपशिखा घोष ने जो बताया उसे जानकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा। दीपिका ने अपने ट्विटर पर लिखा- ‘आज अपनी शिफ्ट पूरी करने से ठीक पहले मैंने कोरोना के चलते अपनी आखिरी सांसें गिन रही एक महिला के बेटे को वीडियो कॉल किया। हम अपने अस्पताल में अकसर ये करते हैं ताकि किसी की आखिरी इच्छा पूरी की जा सके। महिला के बेटे ने मुझसे कुछ मिनट मांगे और वीडियो कॉल पर ही अपनी मरती मां के लिए उसने एक गाना गाया।
अगले ट्वीट में दीपशिखा ने बताया, महिला के बेटे ने उसे देखते हुए गाया- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई… मैं फोन लेकर उसे और उसकी मां को देखती खड़ी रही। नर्सें आकर चुपचाप आसपास खड़ी हो गईं। वह गाना गाते-गाते फूटकर रो पड़ा और मुझे थैंक्यू बोलकर उसने फोन रख दिया। इसके बाद मैं और सभी नर्स वहीं नम आँखों के साथ खड़े रहे और डायलिसिस यूनिट का अलार्म बजने पर सभी अपने-अपने मरीजों के पास चले गए। इस गाने का मतलब हम सभी के लिए पूरी तरह बदल गया।’