न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे। इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था। लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था। पप्पू यादव ने bjp सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
बिहार में कोरोना संकट के बीच एंबुलेंस-पॉलिटिक्स, BJP सांसद के ऊपर पप्पू यादव ने उठाया सवाल
बिहार में कोरोना संकट के बीच राजनीति भी जारी है. सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के संसदीय कोष से खरीदे गए एंबुलेंस को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सवाल खड़े किए तो सारण की राजनीति में अचानक बवाल मच गया. सीवान जाने के क्रम में अमनौर पहुंचे पप्पू यादव ने विश्वप्रभा सामुदायिक अस्पताल में खड़े 30 एंबुलेंस को देखकर सिस्टम पर सवाल खड़े किए. पप्पू यादव ने कहा कि एक तरफ एंबुलेंस की कमी से मरीज मर रहे हैं, वहीं सांसद का एंबुलेंस यहां उनके घर के आंगन का शोभा बढ़ा रहा है. यादव के सवाल पर बीजेपी सांसद ने तत्काल पलटवार किया और कहा कि पप्पू यादव ड्राइवर दें, वे एंबुलेंस देने को तैयार हैं. इस पर पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि वे ड्राइवर देने को तैयार हैं.
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने छपरा में एंबुलेंस के यूं ही पड़े रहने को लापरवाही बताते हुए इसके लिए जिले के सिविल सर्जन समेत तमाम राजनेताओं को दोषी ठहराया. साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. पप्पू यादव ने सामुदायिक अस्पताल में रखे सभी एंबुलेंस के कवर हटाते हुए इसे बड़ी खामी बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘रूडी जी केंद्र में कौशल विकास मंत्री थे तो 17 Oct 2016 को छपरा में केंद्रीय मंत्री गडकरी जी और बीजेपी नेता सुशील मोदी से PMकौशल विकास योजना के तहत चालक प्रशिक्षण संस्था का उदघाटन करवाया था. 5साल में 70 ड्राइवर भी नहीं वहां ट्रेंड हुए जो एम्बुलेंस चला सकें. पर हम आज देंगे ड्राइवर!’ आपको बता दें कि कोरोना मरीजों की मदद के लिए इन दिनों पप्पू यादव हर जगह पहुंच रहे हैं. राजधानी पटना में भी वे कोरोना मरीजों को जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन और अन्य तरह की मदद पहुंचा रहे हैं.
जानिए क्या है मामला
बिहार में कोरोना के त्राहिमाम के बीच लोग जब तड़प तड़प कर मर रहे हैं तब छपरा में सांसद राजीव प्रताप रूडी के एमपी फंड से लाये गये 30 से ज्यादा एंबुलेंस एक कैंपस में छिपा कर रखे गये थे. जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने उस कैंपस में धावा बोला. छिपा कर रखे गये एंबुलेंस से कवर हटाया औऱ कैमरे के सामने हकीकत उजागर कर दी. पप्पू यादव कह रहे हैं कि छिपा कर रखे गये एंबुलेंस की तादाद 100 थी. लेकिन उनके आने की खबर मिलने के बाद ढ़ेर सारे एंबुलेंस को वहां से निकाल दिया गया.

पप्पू ने धावा बोला तो सामने आयी हकीकत
दरअसल पप्पू यादव ने आज सारण जिले के अमनौर के पास एक कैंपस में छापा मारा. ये कैंपस छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी का कार्यालय बताया जाता है. हालांकि उस कैंपस का मालिक कोई औऱ है. इस कैंपस में राजीव प्रताप रूड़ी के कई होर्डिंग-बैनर के साथ साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का भी बोर्ड लगा है. इसी परिसर में कवर से ढ़क कर तीस से ज्यादा एंबुलेंस रखे गये थे. पप्पू यादव ने आज उस कैंपस में छापा मारा औऱ कैमरे के सामने दिखाया कि किस तरह एंबुलेंस को स्टोर कर सांसद के कैंपस में रखा गया था.
अमौर के पास रखे गये उन एंबुलेंस पर सांसद पंचायत एंबुलेंस सेवा लिखा हुआ है. सभी पर राजीव प्रताप रूडी के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगायी गयी है. एंबुलेंस पर एक टॉल फ्री नंबर भी दिया गया है-18003456222. ये नंबर सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के कार्यालय का है. कैमरे के सामने सारे एंबुलेंस को बेनकाब करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि यही बीजेपी की हकीकत है.
दरअसल पूरे बिहार में एंबुलेंस के लिए हाहाकार मचा है. एंबुलेंस संचालक लोगों को लूट रहे हैं. बिहार सरकार बार-बार ये कह रही है कि एंबुलेंस संचालकों की मनमानी पर रोक लगायी जायेगी. सरकार ने एंबुलेंस के लिए भाड़ा भी तय किया है. लेकिन उसे मानने को कोई तैयार नहीं है.
