Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सभी पत्रकारों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एण्ड वेब मीडिया) को फ्रंट वर्कर की श्रेणी मे शामिल कर कोविड 19 टीकाकरण कराने निर्देश

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :

★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★

सरकार के निर्देशानुसार सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा accredited सभी पत्रकारों के साथ जिला ज़न संपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित non – accredited सभी पत्रकारो (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एण्ड वेब मीडिया) को फ्रंट वर्कर की श्रेणी मे शामिल कर कोविड 19 टीकाकरण कराने निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी श्री शीर्षत के निदेश के आलोक मे जिले के सभी accredited एण्ड non accredited पत्रकारों( इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एंड वेब मीडिया) को टीकाकरण हेतु सूचना भवन, मोतिहारी में दिनांक 4 मई 21 एवं 5 मई 21 को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।

वैक्सीनेशन का कार्य 11:00 बजे पूर्वाहन से शुरू होगा। सभी पत्रकार (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, वेब मीडिया) अपने आई कार्ड, आधार कार्ड के साथ दिनांक 4 मई एवं 5 मई को सूचना भवन स्थित वैक्सीन सेंटर मे पहुंचकर अपना टीकाकरण कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top