
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
सूबे में कोरोना के कारण बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए पटना हाईकोर्ट ने सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर नाराजगी जाहिर की है. कोरोना महामारी से जुड़े मामलों पर सुनवाई करते हुए इससे निपटने के लिए सरकार के द्वारा की जा रही कार्रवाई को हाईकोर्ट ने असफल बताया है.
LOCKDOWN पर कल तक मांगा जवाब
हाईकोर्ट के जस्टिस सीएस सिंह की खंडपीठ ने राज्य सरकार को राज्य में Lockdown लगाने पर विचार कर कल तक जवाब देने का निर्देश दिया है. वहीं पीठ ने पीएमसीएच में कोरोना के कम मरीज होने के बाद भी ऑक्सीजन की ज्यादा खपत को गंभीरता से लिया और सरकार से सवाल किए.
ऑक्सीजन की कालाबाजारी संभव
वहीं, इस मामले में स्वास्थ विभाग की टीम ने कोर्ट को बताया कि जिस तरह से वहां ऑक्सीजन की खपत हो रही है, उसमें कालाबाजारी की संभावना है. ESIC अस्पताल, बिहटा में व्यवस्था और स्टाफ की काफी कमी है. अस्पताल में 23 अप्रैल से डॉक्टर तो आ गए हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में काम नहीं कर पा रहे हैं. इस मामले पर कोर्ट में कल भी सुनवाई जारी रहेगी.
कोरोना संकट के बीच पटना का जायजा लेने निकले नीतीश कुमार, ले सकते हैं बड़ा फैसला
बिहार में जारी कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से पटना के हालात का जायजा लेने सोमवार को सड़कों पर निकले. नीतीश कुमार बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के बीच राजधानी पटना का जायजा ले रहै हैं ऐसे में सोमवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री ने पटना शहर का जायजा लिया.
अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर से लेकर दीघा ,गांधी मैदान, कंकड़बाग, मीठापुर समेत कई इलाकों का जायजा लिया. सीएम के इस निरीक्षण के दौरान उनका लाव-लश्कर भी मौजूद था. नीतीश कुमार के इस निरीक्षण के बाद कयासों का दौर तेज हो गया है और माना जा रहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के मदद बिहार या फिर पटना में और सख्ती की जा सकती है.