
न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
राज्य में 18 साल से 44 साल तक के लोगों को 1 मई से टीका नहीं लगेगा। राज्य सरकार ने कहा है कि टीकाकरण की शुरुआत वैक्सीन की आपूर्ति पर निर्भर करेगी। वैक्सीन की आपूर्ति अभी संभव नहीं है। राज्य सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट को एक करोड़ डोज देने के लिए ऑर्डर दिया था लेकिन कंपनी ने कहा है कि एक साथ इतने डोज नहीं दे सकते। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाएगा।
वैक्सीनेशन के लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं है। वैक्सीन मिलने पर ही यह संभव हो सकेगा। वैक्सीनेशन के लिए भी अब केंद्र सरकार कोटा निर्धारित करेगी। भारत सरकार की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया था जिसमें बताया गया कि आबादी के हिसाब से राज्यों को वैक्सीन का कोटा निर्धारित किया जाएगा। मनोज कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन भले ही शुरू न हो पाए लेकिन इस दौरान रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा। स्लॉट बुकिंग नहीं होगा। स्लॉट बुक तभी होगा जब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
हालांकि उन्होंने कहा कि अभी वैक्सीनेशन शुरू भी होता है, तो शहरों में यूपीएचसी और प्राइवेट अस्पतालों में शुरू होगा। ग्रामीण इलाकों में पीएचसी तक सीमित रहेगा, क्योंकि मैनपावर की कमी है।