न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईएमए सदस्यों एवं निजी अस्पतालों के साथ कोविड केयर हॉस्पिटल से संबंधित जानकारी ली।
जिसमें सभी सदस्यों को द्वारा अपने-अपने हॉस्पिटल्स को कोविड केयर हॉस्पिटल के रूप में कुछ बेड को परिवर्तित करने हेतु कहा। जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को आवश्यक सहयोग देने हेतु आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी सदस्यों एवं हॉस्पिटल से डेडीकेटेड हॉस्पिटल निर्माण से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की। रहमानिया हॉस्पिटल ने बताया कि 30 से बेड का कोविड केयर हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है। इसी प्रकार एसआरपी हॉस्पिटल में 20 बेड , डंकन हॉस्पिटल में 25 एवं शरण नर्सिंग होम 35 बेड कोविड केयर सेंटर के रूप में उपलब्ध है।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्राइवेट हॉस्पिटल से कहा कि सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज किया जाए । सभी हॉस्पिटल में ऑक्सिजन उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया। उन्होंने सभी हॉस्पिटल से कहा कि आप सभी सीधे ऑक्सिजन की उठाव हरसिद्धि के ऑक्सीजन प्लांट से कर सकते हैं तथा उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रेमडेसीवीर इंजेक्शन प्राप्त होने पर आवश्यकतानुसार सभी अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल को प्रतिदिन 50-50 एंटीजन किट उपलब्ध कराने का निदेश सिविल सर्जन को दिया।
कोविड केयर हॉस्पिटल से संपर्क करने हेतु नंबर :
1. रहमानिया मेडिकल सेंटर (मोतिहारी) – 07070990622
2.डंकन हॉस्पिटल (रक्सौल) – 6203447407
3. एसआरपी हॉस्पिटल (रक्सौल) – 8210444170
4. शरण नर्सिंग होम (मोतिहारी) – 9801955555