न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना- मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार.जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
आज राधाकृष्ण भवन सभागार में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए माननीय मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव को अपने जिले में कोविड से संबंधित तैयारियों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मोतिहारी जिले में चार वेंटिलेटर मौजूद है। अभी पूरे जिले में 776 बेड उपलब्ध हैं। क्वारन्टाईन सेंटर पर पानी, बिजली आदि सुविधा उपलब्ध कराए गए हैं। सभी क्वारन्टाइन सेंटर पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
जिले में मेडिकल की सुविधा अच्छी है। प्रखंड हरसिद्धि में ऑक्सिजन प्लांट मौजूद है तथा ऑक्सीजन की कमी नहीं है। प्रतिदिन 500-800 ऑक्सिजन सिलेण्डर बनाने की क्षमता है तथा और खाली सिलेंडर की उपलब्धता की व्यवस्था कर ली गई है। जिलाधिकारी ने रेमदडेसीवीर इंजेक्शन की 6 -10 वाइल्स प्रतिदिन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि डिसीएचसी (सदर अस्पताल) की क्षमता 335 लोगों को एडमिट करने की है तथा 52 लोग एडमिट हैं।
जिले के पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभीतक 6000 से ज्यादा चालान मास्क के लिए काटे गए तथा 40,000 रुपए वाहनों से वसूले गए हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि जहाँ- जहाँ से संक्रमण के मामले ज्यादा हैं वहाँ कंटेन्मेंट जोन बनाकर वहाँ आवाजाही पर पूरी रोक लगाएं। होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के घर मेडिकल टीम बनाकर भेजें ताकि मेडिसिन आदि उपलब्ध है या नहीं उसकी जाँच कर उनको उपलब्ध कराया जाए। उक्त बैठक में जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।