
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
आजकल भागदौड़ भरी आधुनिक जीवनशैली के कारण अपने समाज में शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जिसमें उनके माता पिता अथवा कोई न कोई व्यक्ति दर्द की समस्या से परेशान ना हो।
युवा एवं महिला कमर तथा गर्दन के दर्द से एवं अधिक उम्र के उम्रदराज लोग घुटना के दर्द से अधिक परेशान रहते है। उक्त बाते शहर के अगरवा माई स्थान के नजदीक स्थित गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक के निदेशक मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट एवं दर्द स्पेशलिस्ट डॉ० गोपाल कुमार सिंह ने कही।
डॉ० गोपाल ने बताया कि दर्द होने पर अक्सर लोग शुरू में इसे हल्के में लेकर नजरअंदाज करते है और बाद में समस्या बढ़ जाने पर ईलाज के लिए जगह जगह भटकने पर मजबूर हो जाते है।
जानकारी देते हुए गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक के निदेशक ने बताया कि अभी तक हमारे क्लिनिक में साईटिका, कमर दर्द, गर्दन दर्द एवं घुटना के दर्द तथा नस दबने से परेशान एक हजार से अधिक मरीजों का बिना ऑपरेशन सफल ईलाज नस एवं रीढ़ दर्द स्पेशलिस्ट डॉ० गोपाल सिंह के द्वारा किया गया है।
डॉ० गोपाल ने बताया कि चम्पारण एवं इसके आसपास के मरोजो को दर्द से निजात दिलाने के लिए अब प्रत्येक शनिवार को नस, जोड़ एवं रीढ़ के हड्डी के दर्द संबंधित मरीजों का मुफ्त चेकअप एवं उचित ईलाज हमारे क्लिनिक में किया जायेगा। वरिष्ठ नागरिक, सैनिक, पत्रकार बंधु एवं असहाय गरीब मरीजों के उपचार में रियायत दी जायेगी।