
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार.जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें.ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
शहर के हृदय स्थली में स्थित नवयुवक पुस्तकालय के जीर्णोद्धार का कार्य ब्रावो फाउंडेशन कराने जा रहा है जिसमे लगभग चालीस लाख रुपये खर्च होंगे। इसको लेकर फाउंडेशन ने नवयुवक पुस्तकालय का नया लेआऊट तैयार कराया है जो काफ़ी खूबसूरत है।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पाण्डेय ने न्यूज़ टुडे टीम को बताया कि कभी कभी दुःख में भी सुख खोजना पड़ता है और मैं वही करने का प्रयास कर रहा हूँ। तमाम नकारात्मक खबर के बीच एक अच्छी खबर आप से साझा कर रहा हूँ। कुछ ऐसा प्रारूप होगा मोतिहारी के नवयुवकपुस्तकालय का। उन्होंने बताया कि इसका जीर्णोद्धार ब्रावो फ़ाउंडेशन के सौजन्य से जून के अंतिम सप्ताह तक सम्पूर्ण होगा।
फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री पाण्डेय ने इस पुनीत कार्य को पूर्ण करने का मौका देने हेतु जिला प्रशासन खासकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक का हृदय से आभार जताया है।