
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक ने जी विहार /झारखंड के कार्यक्रम आत्मनिर्भर बिहार मोतिहारी की बात कार्यक्रम में शामिल हुए। तथा जी बिहार झारखंड के मंच पर जाकर जिले के विकास एवं विधि व्यवस्था पर चर्चा की।
उन्होंने पूर्वी चंपारण मोतिहारी के विकास के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने कोरोना का गाईड लाइन पालन करने का अनुरोध लोगों से की। जिलाधिकारी ने मंच के माध्यम से मोतिहारी जिला वासियों को कोरोना का टीका लेने का अपील की। साथ ही कोरोना के गाइडलाइन को पालन करने के लिए लिए भी लोगों को अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया अपराधियों के खिलाफ किए गए कार्य
पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े अपराधियों को जेल के पीछे डाला गया है, समय-समय पर सीसीए की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि नेपाल की सीमा अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के कारण चुनौती भी है, इसे चुनौती के रूप में कार्य किया जाता है। साइबर क्राइम के सवाल पर पुलिस अधीक्षक श्री झा ने बताया कि इस पर नजर रखा जा रहा है।