
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार ने एईएस/जेई से बचाव को ले सभी जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान प्रधान सचिव ने जिला वार एईएस/ जेइ से बचाव से संबंधित कार्यो के बारे में जानकारी ली। पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के एईएस /जेईसे बचाव के तैयारियों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है साथ ही अलग वार्ड का स्थापना तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाईयां की व्यवस्था कर दी गई है। वही जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से प्रखंडों एवं पंचायतों के लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
उक्त मौके पर सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।