न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के संदेश का सीधा प्रसारण पटना के ज्ञान भवन से राज्य के सभी ज़िलों में किया गया। मोतिहारी ज़िले में जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर इसका प्रसारण कराया गया। ज़िला स्तर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत), सहायक समाहर्त्ता, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला नजारत उप समाहर्त्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, वरीय उप समाहर्त्तागण, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं जन प्रतिनिधिगण शामिल थे।
राज्य स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार राज्य गीत से किया गया, जिसका सम्मान लोगों ने खड़े होकर किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा राज्य के लोगों को बिहार दिवस की शुभकामना देते हुए बिहार के ऐतिहासिक, गौरवशाली परंपरा एवं वर्तमान बिहार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही प्रगति का उल्लेख किया गया। साथ ही माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार श्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी तथा माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा राज्य के लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी गयी। जिला पदाधिकारी ने बिहार दिवस के अवसर पर जिला वासियों को बढ़ाई दी।