न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद साह की पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर स्पोर्ट क्लब में फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का सुपर डिवीजन में जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भाग लिया. तथा स्वतंत्रा स्वतंत्रता सेनानी श्री रामदयाल प्रसाद साह की पुण्यतिथि पर स्मारिका का विमोचन किया.
जिलाधिकारी ने खेल के महता का जिक्र करते हुए खेल को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों को उत्साहित किया तथा खेल से स्वास्थ्य के संबंध पर भी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि करोना काल में खेल का महत्व और बढ़ गया है।
उन्होने फुटबाल खेल कर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में पूर्वी चंपारण को आगे ले जाना है. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण में सवा- सवा करोड़ का 5 स्टेडियम का स्वीकृति हो गया है जल्द ही कार्ड शुरू हो जाएगी.