
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूर्व में रेड क्रॉस को दिए गए सुझाव एवं अनुपालन की गहन समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान एंबुलेंस की मरम्मती के लिए एमबीआई को निर्देश दिया गया एस्टीमेट तुरत समर्पित करने का निर्देश दिया गया. रेड क्रॉस में टेवर ब्लॉक लगाने, बायो वेस्ट मैनेजमेंट एवं अन्य मरम्मती के कार्य पर भी विचार विमर्शकर स्वीकृति प्रदान की गई.
सेपरेटर लगाने एवं इसके खरीद हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि तत्काल सिविल सर्जन ऑफिस इसका व्यवहार करेगा उसका कॉस्ट रेड क्रॉस को पे करेगा। रेड क्रॉस भी लाइसेंस प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाई करेगा। डीपीएम ने बताया कि हॉस्पिटल में ब्लड बैंक शीघ्र शुरू होने वाला है ।उसके लाइसेंस प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाई की गई है। शीघ्र ही लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि डीपीएम इसके नोडल रहेंगे.
रेड क्रॉस के कैंपस को खाली कराने के लिए 2 सदस्य टीम का गठन जिलाधिकारी ने किया अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रियरंजन राजू, एसडीसी मेघा कश्यप इसका समीक्षाकर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.
बैठक में अपर समाहर्ता ,सिविल सर्जन , अनुमंडल पदाधिकारी सदर गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.