
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शिक्षा विभाग की कार्यशाला में सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षा के द्वारा शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसका अनुपालन करना प्राचार्यों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं को अत्यंत आवश्यक है। 4 जनवरी से कक्षा 9 से लेकर 12 तक के कक्षा शुरू होंगे। सभी प्राचार्य बच्चों के अभिभावकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेंगे। 50% छात्र पहले दिन उपस्थित होंगे दूसरे दिन शेष बचे 50% छात्र क्लास में आएंगे सभी प्राचार्य रोस्टर फिक्स कर देंगे ।जिससे किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। क्लास शौचालय शैक्षणिक संस्थान के सभी जगहों पर सैनिटाइजेशन कराएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग, सेनीटाइज एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करेंगे। क्लासरूम एवं बसों की खिड़कियां खुली रहेंगी। बच्चों के मुवमेंट वाले जगहों को भी साफ-सफाई और सैनिटाइज रखेंगे। बीमार छात्र को अभिभावकों को खबर कर उनके घर भिजवा देंगे। यदि कोई छात्र छात्रा घर पर रहकर पढ़ना चाहता है तो इस प्रकार की अनुमति दे देंगे। छात्रावास में सीनियर छात्रों को रखेंगे। उनका ड्रेस अलग होगा। क्लास में ऐसी चलाना अनिवार्य हो तो 24 से 30 डिग्री सेल्सियस तक ही चला सकते हैं 19 जनवरी को विभाग द्वारा पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी। सरकारी निर्देश का अनुपालन करना सभी प्राचार्य सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।