न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल और चम्पारण स्वच्छता अभियान द्वारा ख़ुदा नगर में चल रहे अवैध बूचड़खाना और गो हत्या बन्द कराने के लिए गांधी चौक पर संयुक्त रूप से सामूहिक उपवास का कार्यक्रम दोनों संगठन के नेता विहिप नगर अधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह और स्वच्छता अभियान और सामाजिक कार्यकर्ता मो. नासिर खान की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।
उपवास स्थल से अवैध बूचडखाना बन्द करो, गौ हत्या बन्द करो और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे।
उपवास स्थल पर सभा का भी आयोजन किया गया जिसे समबोधित करते हुए विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि अवैध बूचड़खाना और गो हत्या बन्द कराने के लिए विहिप बजरंगदल वर्षो से लोक तांत्रिक आन्दोलन चला रहा है लेकिन प्रशासन के कानो पर जूं तक नही रेंग रहा है।
उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन मांग पत्र कई बार ज़िला प्रशासन को दिया गया। खूदानगर से गौ मांस ट्रकों मे लादकर बंगला देश जाता है। गाय का खून नालो से होकर हिन्दू मुस्लिम दोनो के घरो मे जाता है बीमारियां होती हैं छठ घाट खून पहुंचता है पर्यावरण के दृष्टि से भी यह अवैध है, फिर प्रशासन कागजी कारवाई खानापूरी के लिए करता है ।
उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन बन्द नही कराती है तो विहिप बजरंगदल अनिश्चित कालिन आमरण अनशन तो करेगा ही, नगर परिषद मे भी तालाबनदी करेगा और चलो बूचड़खाना का नारा देगा तथा जिले भर का बूचड़खाना बन्द कराएगा।
वहीं चंपारण स्वच्छता अभियान के जिला अधयक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता मो नासिर खान हुसेन ने कहा कि मैं भारत का मुसलमान हूँ । मैं अपने वतन से प्रेम करता हूं ,यदि गो माता हिन्दू की माता है तो मेरी भी माता है । मैं गो हत्या बन्द कराने के लिए अपनी जान भी दे सकता हूं लेकिन अब गौ हत्या मैं देख नही सकता हूं।
उन्होंने सभी मुसलमानों से राषट्र के मुख्य धारा से जुड़कर काम करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जब अवैध बूचड़खाना को बन्द कराने के लिए जिलाधिकारी ने नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दे दिया है तो बन्द क्यों नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि जब मैं बूचड़खाना बन्द कराने के लिए आवाज़ उठाया तो मुझे जान से मारने की धमकी मिला। मेरी हत्या करने के लिए हमला किया गया लेकिन प्रशासन अभी तक कोई कारवाई नही किया है। इनहोने बताया कि गौ हत्या के कारण शहर का ख़ूबसूरत मोतीझील प्रदूषित हो रहा है।
विहिप के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार अधिवक्ता, बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा, जिला संयोजक हेमन्त कुमार ने बताया कि हम लोकतंत्र मे विश्वास करते है इसलिए लोकतांत्रिक आन्दोलन का सहारा ले रहे हैं नही तो रात मे सडकों पर रैकी करके गौ तस्करों को सबक सिखा सकते है।
कार्यक्रम को राजीव रंजन, मो.आलम सुलतान अंसारी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जो भी आन्दोलन चलेगा बूचडखाना के खिलाफ हम सभी साथ खडे रहेगे।
कार्यक्रम को विहिप के मनोज शुक्ला, कुनदन शुक्ला, सुशील कुमार, सुधीर कुमार तिवारी, सुजय कुमार, सईद खान, संजीव कुमार ठाकुर, राहुल सिंह, पन्ना लाल प्रसाद, नथूनी पांडेय, मधूरेनदर सिंह, गो रक्षा प्रमुख कन्हैया कुमार, राजन तिवारी, संदेश कुमार, बजरंगबली, आशुतोष कुमार, गोलू खेलानी, दीपनारायण पांडेय, उतम श्रीवास्तव, सचिन कुमार इत्यादि अनेक कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए बूचडखाना बन्द कराने के लिए करो या मरो का नारा दिया।