न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना- मुज़फ़्फ़रपुर/ बिहार :
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है। दो चरणों का मतदान सम्पन्न होने के बाद भी एनडीए के अंदर की पार्टियां बागियों के बगावत से परेशान है।
इस बीच जदयू ने पार्टी अध्यक्ष के करीबी और एमएलसी दिनेश सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर दिनेश सिंह को 10 दिन में स्पष्टीकरण देना है।
दिनेश सिंह को इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि, उनकी बेटी गायघाट से चुनाव लड़ रही है। वहीं से जदयू के महेश्वर प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे हैं। मुजफ्फरपुर जदयू के पदाधिकारी का कहना है कि दिनेश सिंह लोजपा प्रत्याशी का मदद कर रहे हैं और जदयू के वोटरों को धमका रहे हैं।
विदित हो कि दिनेश सिंह की पत्नी लोजपा से सांसद हैं। वहीं, दिनेश सिंह जदयू से एमएलसी हैं। दिनेश सिंह को पार्टी से निलंबित करने के जानकारी जदयू महासचिव नवीन आर्या ने दी है।