न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं। बिहार में दूसरे चरण में कुल 54.44 % मतदान हुए हैं। वहीं कल दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच बिहार के मधुबनी स्थित हरलाखी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी सभा में पत्थरबाजी और प्याज फेंका गया था।
वहीं अब इस घटना पर एनडीए में सहयोगी दल भाजपा ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर विरोधियों द्वारा जानबूझकर हमला करवाया गया था। भाजपा नेता प्रमोद कुमार ने कहा कि निराश और हताश लोगों की ओर से हमला करवाया जा रहा है। मंत्रियों का विरोध भी इन्हीं लोगों की ओर से कराया गया है।
उन्होंने कहा कि दरअसल यह लोग पूरे राज्य में फिर से अराजकता फैलाना चाहते हैं। बिहार की जनता कभी इसका समर्थन नहीं करेगी। इनका पार्टी अपराधी चेहरों को समर्थन देती है तभी मोतिहारी में मेरे खिलाफ आपराधिक छवि के व्यक्ति को उतारा गया है। अब मोतिहारी की जनता फैसला करेगी कि वह लड़ाई बुलेट बनाम बैलेट की लड़ाई में किस तरह अपना जवाब देती है। मोतिहारी कि जनता बुलेट की मंशा रखनेवाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी।