
न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
बिहार बीजेपी ने विकासशील इंसान पार्टी को अपने कोटे से 11 विधानसभा सीटें देने का ऐलान कर दिया है. वीआईपी को केवटी, सिमरी बख्तियारपुर, ब्रह्मपुर, अलीनगर, गौरा बौराम, सुगौली, बलरामपुर, साहेबगंज, बनियापुर, बोचहा और कोचस सीट दे दी गई है. हालांकि, इन सभी सीटों पर मुकेश सहनी के प्रत्याशी भाजपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे। अगर इन्हें चुनाव जीतने में सफलता मिलती है तो भी तकनीकी तौर पर सभी भाजपा के विधायक ही कहे जाएंगे। यही वजह है कि मुकेश सहनी खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता में इस बात का ऐलान किया था. इस मौके पर वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं आज एनडीए में हूं. हमने पहली बार राजनीति में पैर रखा तो अतिपिछड़ा के बेटे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मेहनत की. मैं अपने पुराने घर में पहुंच गया हूं.
मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में रणनीति का अभाव है और महागठबंधन के मन में पहले से छल था. अतिपिछड़ा के बेटे के पीठ में ख़ं/जर भोंका गया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने मल्लाह के बेटे के पीठ में मरहम लगाया. इस मौके पर डिप्टी सीएम व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमने हमेशा अतिपिछड़ो को सम्मान दिया है जबकि राजद और कांग्रेस ने हमेशा अतिपिछड़ों को ठगने का काम किया है.
बता दें कि मुकेश सहनी ने सीट शेयरिंग में बात नहीं बनने पर हाल में ही महागठबंधन का साथ छोड़ा था जिसके बाद वे दिल्ली चले गए थे. वहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से बात करने के बाद एनडीए में शामिल होने का फैसला किया. लोजपा के एनडीए से बाहर जाने की स्थिति में मुकेश सहनी को 11 सीटें देने का ऐलान भी बीजेपी की ओर से किया गया है. जाहिर है आने वाले चुनाव में मुकेश सहनी के एनडीए में आने से कुछ हद तक लोजपा की कमी की भरपाई हो सकेगी.
कुछ दिन पहले तक तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताने वाले मुकेश सहनी अब बिहार चुनाव में एनडीए के लिए काम करेंगे। मंगलवार को भाजपा-जदयू के बीच सीट शेयरिंग के आधिकारिक ऐलान के बाद पटना पहुंचने पर उन्होंने कहा कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन अब बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर एनडीए को जिताने का काम करेंगे।