
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रांची/ झारखंड :
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची की आदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में जमानत दे दी है। लेकिन, लालू के जेल से बाहर आने को लेकर पेंच फंसा है। शुक्रवार को लालू को एक मामले में बेल मिली। लालू को चाइबासा कोषागार से निकासी मामले में जमानत मिली है। लेकिन, दुमका ट्रेजरी मामले में अभी जमानत नहीं मिली है, इसलिए लालू फिलहाल जेल में ही रहेंगे।
इस संबंध में लालू के वकील प्रभात ने बताया कि 9 नवंबर को दुमका मामले में अधी सजा पूरी होगी, उसके बाद फिर से जमानत याचिका दायर की जाएगी।
बता दें कि लालू यादव के बिहार का मुख्यमंत्री रहते हुए चाइबासा कोषागार और दुमका कोषागार में घोटाला हुआ था, इसी मामले को लेकर रांची की सीबीआई अदालत ने लालू को पांच साल की सजा सुनाई थी। 23 सितंबर 2017 से लालू यादव रांची जेल में सजा काट रहे हैं।
उधर लालू प्रसाद के वकील ने कहा कि 2 लाख रुपए लालू प्रसाद को जमा करना है। दुमका केस में जमानत मिलने के बाद ही लालू प्रसाद जेल से बाहर निकल सकते हैं। इसकी सुनवाई 9 नवंबर को होनी है।
जाहिर, सी बात है कि लालू के बाहर आने के बाद तेजस्वी को कदम-कदम पर पिता का मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे उनके हौसले को वृद्धि मिलेगी। विदित हो कि 2 माह पूर्व पार्टी मीटिंग में तेजस्वी कह चुके हैं कि लालू प्रसाद यादव अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जेल से बाहर आ सकते हैं।