न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार विधानसभा आम चुनाव-2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एसके अशोक की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव के उपस्थिति में ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रेणडोमाईजेशन समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में बैठक के दौरान की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आदर्श अचार संहिता को शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करना मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग करना एवं दो गज की दूरी रखना आवश्यक है। डीएम ने बताया कि बिना अनुमति के सभा, जुलूस, पम्पलेट, पोस्टर, होर्डिंग, बैनर, लाउडस्पीकर, वाहन प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई होगी।
मौके पर सहायक समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एडीएम आपदा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, आरओ, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं राजनैतिक दल के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे।